Twitter ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने यह सर्विस संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूके, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शुरू की थी। । इसके तहत अब एंड्रायड यूजर्स को 900 रू महीना और वेब यूजर्स को 650 रू महीना देने होंगे। पूरे वर्ष का सब्सक्रिप्शन लेने वाले को 6800 रू देने होंगे। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन, 1080 पी वीडियो अपलोड, रीडर मोड, और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी। पहले इसका लाभ सिर्फ चर्चित हस्तियों को ही मिलता था। लेकिन अब भुगतान के बाद आम आदमी भी इससे लाभान्वित हो सकेगा। इस घोषणा के बाद Twitter पर लोगों की व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
शाहिद कपूर लिखते हैं-
Mere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu.
Haha 😂 https://t.co/fuzsEUds9o
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 21, 2023
वहीं अमिताभ बच्चन व्यंग्य करते हुए Tweet करते हैं-
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023