अगर आप ‘स्पाइडर मैन’ के फैन हैं तो आपने ‘पवित्र प्रभाकर’ का नाम जरूर सुना होगा। दरअसल यह स्पाइडर मैन का देशी वर्जन है। इस कैरेक्टर को पहली बार 2005 में ‘मार्वल कॉमिक्स’ ने इंट्रोड्यूज किया था। यानी अभी तक आपने ‘पवित्र प्रभाकर’ के कारनामें सिर्फ कॉमिक्स में पढ़े। अब इसे बड़े पर्दे पर देखेंगे। इस पर एक फिल्म बनाई गई है। यह एक एनिमेटेड फिल्म है। जिसका नाम है ‘स्पाइडर मैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ (Spider-Man : Across the Spider-Verse) । इसे 10 भाषाओं में 1 जून को रिलीज किया जाएगा। ये 10 भाषाएं हैं- अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलेगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली। इस फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके हिन्दी और पंजाबी वर्जन में क्रिकेटर शुभमन गिल ने पवित्र प्रभाकर को आवाज़ दी है।