फिल्म गदर-एक प्रेम कथा का सीकवल, गदर 2, सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है । आज से 22 साल पहले सनी देओल ने ‘तारा सिंह’ बनकर बॉक्सऑफिस पर जो इतिहास बनाया था, वह एक बार फिर दोहराता हुआ दिखाई दे रहा है । इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर खिंची चली आ रही है। उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ रू कमाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है । गदर 2 ने इस साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन किया है और अब यह बहुत जल्द 100 करोड़ के क्ल्ब में भी शामिल होने वाली है।
रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में-
1. पठान – 57 करोड़ रू
2. केजीएफ- चैप्टर 2 – 53.95 करोड़ रू
3 वॉर – 53.35 करोड़ रू
4. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 52.25 करोड़ रू
5. हैप्पी न्यू ईयर – 44.97 करोड़ रू
6. भारत – 42.30 करोड़ रू
7. बाहुबली 2 – द कंस्ल्यूजन – 41 करोड़ रू
8. प्रेम रतन धन पायो – 40.35 करोड़ रू
9. ग़दर 2 – 40.10 करोड़ रू
10. आदिपुरूष – 37.25 करोड़ रू
सिर्फ यही नहीं गदर 2 सनी देओल के कैरियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग डे ग्रोसर बन चुकी है । अगर सनी की अब तक की फिल्मों पर नज़र डालें तो उनमें से रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप- 5 फ़िल्में इस प्रकार हैं-
1. गदर 2 – 40.10 करोड़ रू
2. यमला पगला दीवाना – 7.95 करोड़ रू
3. घायल वन्स अगेन – 7.20 करोड़ रू
4. यमला पगला दीवाना 2 – 7.5 करोड़ रू
5. सिंह साब द ग्रेट – 6 करोड़ रू
गदर 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों का जो प्यार मिल रहा है। उसे देख कर कहा जा सकता है कि यह बॉलीवुड की खोई हुई पहचान वापस लाने में अहम भूमिका निभा सकती है और इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। ।