प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के टीजर ने तोड़ा ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड !

प्रभास की नई फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर तबाही मचा दी है। केजीएफ 2 का रिकार्ड तोड़कर यह भारतीय सिनेमा में 24 घंटे के अन्दर सबसे अधिक बार देखा जाने वाला टीजर बन गया है। यदि केजीएफ 2 की बात करें तो इसके टीजर को करीब 78 मिलियन लोगों ने देखा था। सालार ने इसे पीछे छोड़ते हुए 24 घंटे में 83 मिलियन व्यूज प्राप्त किए हैं।  इससे पता चलता है कि भले ही ‘आदिपुरूष’ फ्लॉप हो गई हो, लेकिन प्रभास की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

यह फिल्म 28 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में हिन्दी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। इसका निर्देशन केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें प्रभास ने पहली बार प्रशांत के साथ काम किया है। प्रभास के अलावा इसमें हमें श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, टीनू आनंद और ईश्वरी राव जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

इसके टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें दर्शकों को एक्शन का भरपूर डोज मिलने वाला है। यही कारण है कि लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

   

Leave a Comment

error: Content is protected !!